बस्ती। जिलाधिकारी कार्यालय पर पुलिस सुरक्षा के बावजूद के कलवारी पुलिस की प्रताड़ना से परेशान युवक ने खुद के ऊपर मिट्टी का तेल छिड़क कर परिवार सहित आग लगाने की कोशिश की।जिले के कलवारी थाना अंतर्गत चरकइला गांव निवासी मोहम्मद असलम ने आज सुबह जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचकर परिवार सहित आग लगाने की कोशिश की, लेकिन मौके पर मौजूद पुलिस वालों ने तत्काल उसे पकड़ कर अपने साथ कोतवाली भिजवा दिया। कोतवाली पुलिस असलम को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पीड़ित असलम ने आरोप लगाया है कि कलवारी पुलिस बिना किसी कारण के उसके मकान की छत लगाने से रोक रही है। इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती ने बताया कि मामला संज्ञान में है, ये तीन भाइयों के आपसी झगड़े का मामला है, मामला कोर्ट मे विचाराधीन है, फिर भी जाँच कराकर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
जिलाधिकारी कार्यालय पर पुलिस सुरक्षा के बावजूद युवक ने जिलाधिकारी कार्यालय के सामने परिवार सहित आग लगाने की कोशिश
• RAHUL KUMAR MISHRA